बाल्टिक सागर की बर्फ में लगभग 50 पोत फंस गये हैं जिनमें हजारों लोग सवार हैं.
स्वीडिश नौवहन प्रशासन के अनुसार बर्फ के विशालकाय टुकड़ों के ढुलकने के कारण अनेक पोत एक दूसरे से टकरा चुके हैं. इनमें एक पोत पर 1000 से भी ज्यादा लोग सवार थे.
प्रशासन की बर्फ तोड़ने वाली इकाई के जानी लिंडवाल ने कहा, लगभग 50 व्यवसायिक पोत और छह बड़े यात्री पोत बर्फ में कल फंस गये थे.