scorecardresearch
 

बाल्टिक सागर की बर्फ में फंसे 50 पोत में हैं हजारों लोग

बाल्टिक सागर की बर्फ में लगभग 50 पोत फंस गये हैं जिनमें हजारों लोग सवार हैं.

Advertisement
X

बाल्टिक सागर की बर्फ में लगभग 50 पोत फंस गये हैं जिनमें हजारों लोग सवार हैं.

Advertisement

स्वीडिश नौवहन प्रशासन के अनुसार बर्फ के विशालकाय टुकड़ों के ढुलकने के कारण अनेक पोत एक दूसरे से टकरा चुके हैं. इनमें एक पोत पर 1000 से भी ज्यादा लोग सवार थे.

प्रशासन की बर्फ तोड़ने वाली इकाई के जानी लिंडवाल ने कहा, लगभग 50 व्यवसायिक पोत और छह बड़े यात्री पोत बर्फ में कल फंस गये थे.

Advertisement
Advertisement