महिला पुलिस स्टेशन में मिले इस धमकी भरे पत्र के जरिए देसाई के साथ ही दिव्या राविया नाम की महिला अधिकारी का भी नाम शामिल है. ये दोनों महिला पुलिस अधिकारी आसाराम के मामले की जांच कर रही हैं. धमकी भरा पत्र पुलिस स्टेशन में मंगलवार शाम को मिला था.
एक महिला अधिकारी को पहले भी मिली है धमकी
इससे पहले नारायण साई मामले की जांच कर रही महिला एसपी शोभा भुतडा को भी धमकी भरा खत मिल चुका है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, जो लेटर महिला पुलिस अधिकारी को मिला है उसमें उन्हें धमकी दी गयी है, साथ ही ये भी लिखा गया है कि पुलिस ने जांच के नाम पर महिला आश्रम की महिलाओं को परेशान किया है.
लेटर मिलने के बाद पुलिस ने इस मामले कि जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी है. साथ ही एसीपी कानन देसाई और पुलिस इंस्पेक्टर दिव्या रविया की सुरक्षा में गनमैन लगा दिए गए हैं.