scorecardresearch
 

आसाराम केस की जांच कर रही महिला पुलिस अधिकारी को मिली धमकी

आसाराम केस से जुड़े गवाहों पर लगातार हो रहे हमलों और हत्या के मामलों के बाद अब एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है. मामले की तहकीकात कर रही अहमदाबाद पुलिस की एसीपी कानन देसाई को धमकी भरा खत मिला है.

Advertisement
X
आसाराम केस की जांच कर रही महिला अधिकारी को धमकी
आसाराम केस की जांच कर रही महिला अधिकारी को धमकी

Advertisement
आसाराम केस से जुड़े गवाहों पर लगातार हो रहे हमलों और हत्या के मामलों के बाद अब एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है. मामले की तहकीकात कर रही अहमदाबाद पुलिस की एसीपी कानन देसाई को धमकी भरा खत मिला है.

महिला पुलिस स्टेशन में मिले इस धमकी भरे पत्र के जरिए देसाई के साथ ही दिव्या राविया नाम की महिला अधिकारी का भी नाम शामिल है. ये दोनों महिला पुलिस अधिकारी आसाराम के मामले की जांच कर रही हैं. धमकी भरा पत्र पुलिस स्टेशन में मंगलवार शाम को मिला था.

एक महिला अधिकारी को पहले भी मिली है धमकी
इससे पहले नारायण साई मामले की जांच कर रही महिला एसपी शोभा भुतडा को भी धमकी भरा खत मिल चुका है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, जो लेटर हिला पुलिस अधिकारी को मिला है उसमें उन्हें धमकी दी गयी है, साथ ही ये भी लिखा गया है कि पुलिस ने जांच के नाम पर महिला आश्रम की महिलाओं को परेशान किया है.

Advertisement

लेटर मिलने के बाद पुलिस ने इस मामले कि जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी है. साथ ही एसीपी कानन देसाई और पुलिस इंस्पेक्टर दिव्या रविया की सुरक्षा में गनमैन लगा दिए गए हैं.

Advertisement
Advertisement