केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने शुक्रवार को कहा कि सरकारी आवास खाली कराने को लेकर पूर्व सांसद की धमकी का कोई असर नहीं होगा.
नायडू ने राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के नेता अजीत सिंह की धमकी के बारे में कहा, 'धमकी का असर नहीं होगा.' उन्होंने हालांकि, सिंह का नाम सीधे तौर लिए बिना यह बात कही. उन्होंने कहा कि अजीत के खिलाफ कोई राजनीतिक बैर नहीं निकाला जा रहा.
आरएलडी के कार्यकर्ता अजीत के बंगले को चौधरी चरण सिंह मेमोरियल सेंटर के रूप में घोषित किए जाने की मांग कर रहे हैं, जैसा कि पहले पूर्व प्रधानमंत्रियों इंदिरा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री और लोकप्रिय नेताओं कांशी राम और जगजीवन राम के बंगले को मेमोरियल सेंटर बनाया गया है.
गौरतलब है कि पूर्व नागरिक उड्डयन मंत्री पर तुगलक रोड स्थित आवास खाली कराने का दबाव बनाने के लिए आवास को दी जाने वाली बिजली और पानी की आपूर्ति रोक दी गई थी. इसके विरोध में आरएलडी और भारतीय किसान युनियन (बीकेयू) ने गुरुवार को प्रदर्शन किया और इस दौरान हुई झड़प में 200 किसान और पुलिसकर्मी घायल हो गए थे.