scorecardresearch
 

अर्जुन पुरस्कार पाने वालों में एयर इंडिया के तीन कर्मचारी

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान झूलन गोस्वामी, कबड्डी खिलाड़ी दिनेश कुमार और शतरंज स्टार परिमार्जन नेगी एयर इंडिया के वे तीन कर्मचारी हैं जिन्हें राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल रविवार को प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्कारों से सम्मानित करेगी.

Advertisement
X

Advertisement

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान झूलन गोस्वामी, कबड्डी खिलाड़ी दिनेश कुमार और शतरंज स्टार परिमार्जन नेगी एयर इंडिया के वे तीन कर्मचारी हैं जिन्हें राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल रविवार को प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्कारों से सम्मानित करेगी.

इसके साथ ही एयर इंडिया के अर्जुन पुरस्कार विजेताओं की संख्या 32 हो जाएगी. इस राष्ट्रीय एयरलाइन्स के पास दो पद्म श्री और तीन राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार विजेता भी हैं.

आईसीसी की 2007 की महिला क्रिकेटर आफ द ईयर झूलन यह पुरस्कार पाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर होंगी. दुनिया के यह नंबर एक तेज गेंदबाज कोलकाता में एयर इंडिया में ‘कस्टमर सर्विसेज सुपरवाइजर’ के रूप में काम करती है.

एयर इंडिया ने बताया कि 2007 विश्व कप और 2006 एशियाई खेलों में सोने का तमगा जीतने वाली कबड्डी टीम के सदस्य दिनेश दिल्ली में सानियर सतर्कता इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं.

Advertisement

मात्र 13 बरस की उम्र में ग्रैंडमास्टर बने परिमार्जन दुनिया के दूसरे सबसे युवा जबकि भारत के सबसे युवा ग्रैंडमास्टर हैं.

Advertisement
Advertisement