मध्य प्रदेश के महू में आर्मी वार कॉलेज के तीन आर्मी ऑफिसर फेसबुक जैसी सोशल मीडिया साइटों पर सेक्स चैट करते हुए पकड़े गए और उन्होंने सेक्स चैट कर रही महिलाओं को गुप्त सूचनाएं भी लीक कर दीं. अब आर्मी इस मामले की जांच कर रही है और कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश जारी कर दिए गए हैं.
तीनों बड़े अफसर
इन तीनों अफसरों में से सबसे सीनियर वार कॉलेज महू में कर्नल की पोस्ट पर तैनात हैं, जबकि दूसरा 2 राजपूत यूनिट में मेजर है. तीसरा अधिकारी लेफ्टिनेंट है, जो
एक साल पहले ही सेना में भर्ती हुए थे.
सेना ने जारी की थी एडवाइजरी
सेना में इस घटना को लेकर चिंता का माहौल है. सेना ने पहले ही कड़े शब्दों में एडवाइजरी जारी करके उन संदिग्ध महिलाओं के साथ सेक्स चैट न करने के लिए चेतावनी दी थी, जो आईएसआई या दूसरी इंटेलिजेंस एजेंसियों की हो सकती हैं.