उड़ीसा के कंधमाल जिले में एक नन से बलात्कार के मामले में कथित संलिप्तता के आरोप में केरल के से शनिवार को गिरफ्तार किए गए तीन लोगों को सोमवार को उड़ीसा ले जाया गया.
पुलिस ने सोमवार को इस संबंध में जानकारी दी. गिरफ्तार लोगों की पहचान मीतू पटनायक, सरोज घडई और मुन्ना घडई के रूप में हुई है.