आपातकाल के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बेटे संजय गांधी की हत्या की तीन बार कोशिश हुई थी. एक अंग्रेजी अखबार ने ये खुलासा विकिलीक्स के हवाले से किया है.
दावा ये किया गया है कि 30 या 31 अगस्त 1976 को संजय गांधी पर तीन गोलियां चलाई गई थी, इस हमले में उन्हें मामूली चोटें आई थीं.
विकिलीक्स के हवाले से हुए इस खुलासे में लिखा है कि संजय गांधी पर एक हमला तो हाईपावर राईफल से किया गया था. उस वक्त संजय गांधी यूपी के दौरे पर थे. ये खुलासे खुफिया विभाग से मिली जानकारियों के आधार पर किए जाने का दावा किया गया है.
इससे पहले विकिलीक्स ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बारे में सनसनीखेज खुलासा किया था. विकिलीक्स ने आरोप लगाया है कि इंडियन एयरलाइन्स में काम करते हुए राजीव गांधी स्वीडन की एक कंपनी के लिए एजेंट का काम करते थे. इस खबर के अनुसार वो स्वीडन की साब स्कानिया कंपनी के साथ जुड़े हुए थे. ये कंपनी भारत को लड़ाकू विमान बेचना चाहती थी. हालांकि ये सौदा नहीं हो सका था. उस रेस में ब्रिटिश कंपनी जुगआर ने बाजी मार ली थी.