उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में अलग-अलग स्थानों पर गंगा नदी में स्नान करने गये तीन युवकों की डूब जाने से मृत्यु हो गयी.
पुलिस ने बताया कि गाजीपुर नगर के पेस्ताघाट पर स्नान करने गया नवाबगंज निवासी 20 वर्षीय नवशेर उर्फ हलचल गहरे पानी में चला गया. जब तक लोग उसे बाहर निकालते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
जिले के बारा गांव निवासी 17 वर्षीय जियाउर रहमान और 17 वर्षीय आसिफ नदी में नहाने गये थे कि अचानक गहरे पानी में चले गये. डूब जाने से उनकी मृत्यु हो गयी. तीनों शवों को नदी से निकाल लिया गया है.