असम के तिनसुकिया जिले में बुधवार दोपहर को एक विस्फोट में तीन स्कूली बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया.
असम के गृह सचिव जी.डी. त्रिपाठी ने कहा कि एक स्कूली बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल बच्चों की मृत्यु अस्पताल ले जाते वक्त हो गई.
त्रिपाठी ने कहा, 'विस्फोट आज (बुधवार) डिगबोई के निकट खरजान में स्थित एक प्राथमिक विद्यालय के पास हुआ. एक गंभीर रूप से घायल स्कूली बच्चे का इलाज स्थानीय अस्पताल में हो रहा है.'
उन्होंने कहा कि घटना की विस्तृत जानकारी मिलने का इंतजार किया जा रहा है.
त्रिपाठी ने कहा कि कुछ सूचना मिली थी कि युनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (उल्फा) का वार्ता विरोधी खेमा जिले में कुछ विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम दे सकता है.
उन्होंने कहा, 'हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या इस विस्फोट के पीछे किसी आतंकवादी संगठन का हाथ है?.'