बिहार के सीतामढ़ी में लूट के दौरान हत्या की वारदात को अंजाम देना कुछ बदमाशों के लिए जानलेवा साबित हुआ. लूट और हत्या के बाद धरे गए बदमाशों को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला.
भीड़ ने कानून को हाथ में लिया
खबरों के मुताबिक, एक कारोबारी से दो मोटरसाइकिल सवार 4 बदमाशों ने मोबाइल और रुपये लूटने की कोशिश की. लुटेरों ने भागते-भागते कारोबारी के बेटे पर गोली चला दी, जिसमें उसकी मौत हो गई. घटना के बाद गांववालों ने लुटेरों को घेर लिया. चार बदमाशों में से एक तो फरार हो गया, पर बाकियों को भीड़ ने मार डाला. अब पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.
जब गांववालों ने प्रिंसिपल को पीटकर मार डाला था...
पिछले सप्ताह ही बिहार के नालंदा जिले में दो स्कूली छात्रों की मौत के बाद भड़के परिजनों ने गांववालों के साथ मिलकर स्कूल के प्रिंसिपल को इस कदर पीटा था कि उनकी मौत हो गई थी. छात्रों के परिजनों ने प्रिंसिपल पर बच्चों को पीट-पीटकर मार डालने का आरोप लगाया था. बाद में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात सामने आई कि बच्चों की मौत पानी में डूबने से हुई थी. हालांकि इस मामले की जांच जारी है.