scorecardresearch
 

ट्रेन दुर्घटना में तीन हाथी मरे

ऊपरी असम के जोरहट जिले में गुरुवार को एक लोकल पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से तीन हाथी मारे गए.

Advertisement
X

ऊपरी असम के जोरहट जिले में गुरुवार को एक लोकल पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से तीन हाथी मारे गए.

Advertisement

अधिकारियों ने कहा कि दुर्घटना के समय हाथियों का एक झुंड मोरियानी रेलवे स्टेशन के पास वेणुगुरी गांव में बनी रेल की पटरी को पार कर रहा था. उसी दौरान गुवाहाटी-तिनसुकिया इंटरसिटी एक्‍सप्रेस वहां से गुजरी. हाथी पास में ही स्थित गिब्बन वन्यजीवन अभयारण्य में लौट रहे थे.

एक व्यस्क हाथी के कई टुकडे़ हो गए. एक शावक हाथी दुर्घटना के कारण 500 मीटर दूर जा गिरा था. इसके बाद उसकी मौत हो गई. उन्होंने कहा कि एक और व्यस्क हाथी रेल की पटरी के पास मृत पाया गया. उन्होंने कहा कि वन अधिकारी वहां पहुंच गए हैं.इस मार्ग पर ट्रेन का आवागमन आंशिक रूप से बाधित हुआ.

अभयारण्य से भटककर अलग हुआ एक बाघ भी हाल ही में ट्रेन मारा गया था जबकि एक अन्य हाथी की मौत इस जगह छह माह पहले हो गई थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement