scorecardresearch
 

Odisha : नदी किनारे Birthday party मनाने गए थे चाचा-भतीजे, जश्न के दौरान तीनों डूबे

ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले के ईब नदी किनारे बर्थडे पार्टी (Birthday party) मनाने गए तीन लोगों की डूबने से मौत हो गई. डूबने वाले में दो नाबालिग लड़के थे. बताया जाता है कि दोनों नाबालिग आपस में भाई थे और एक इनका चाचा था. तीनों एक ही परिवार के थे. बर्थडे पार्टी के जश्न के दौरान तीनों नहाने के लिए नदी में उतरे और गहरे पानी में जाने की वजह से डूब गए. एक दिन बाद तीनों का शव सघन तलाशी अभियान के बाद बरामद हुआ.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

ओडिशा (Odisha) के सुंदरगढ़ जिले में रविवार को ईब नदी (Ib river) में दो नाबालिग सहित एक ही परिवार के तीन लोगों शव बरामद हुआ.  बताया जाता है कि शनिवार को तीनों नदी में नहाने के लिए गए थे. इसी दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण नदी में डूब गए. काफी खोजबीन के बाद रविवार को तीनों का शव बरामद हुआ.

Advertisement

नदी में डूबकर मरने वाले तीनों की पहचान मो. फरहान(15), मो. रिजवान (17) और मो. साजिद (35) के रूप में की गई. बताया जाता है कि फरहान और रिजवान दोनों आपस में सगे भाई थे. वहीं साजिद इन दोनों का रिश्ते में चाचा लगता था. तीनों सुंदरगढ़ शहर के रहने वाले थे. 

फरहान की बर्थडे पार्टी मनाने गए थे तीनों
एजेंसी से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को फरहान के जन्मदिन के अवसर पर तीनों नदी किनारे जश्न मनाने गए थे. बताया जाता है कि दोपहर के खाने के बाद साजिद अपने दोनों भतीजे को लेकर नदी किनारे गया था और नदी में नहाने उतरा था. इसी दौरान तीनों गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब गए. पुलिस अधिकारियों को अंदेशा है कि तीनों रेत के कटाव में फंस गए होंगे. इस कारण यह हादसा हुआ. 

Advertisement

तीनों के एक साथ गायब होने के बाद परिजन को डूबने का संदेह
तीनों नदी में डूब जाने के बाद परिजनों ने इनकी तलाश शुरू कर दी. नदी किनारे जाने के कारण परिजन को संदेह था कि कहीं तीनों नदी में न डूब गए हो. इसके बाद फायर सर्विस और पुलिस की ओर से नदी में सघन तलाशी अभियान चलाया गया. तब जाकर रविवार सुबह तीनों का शव बरामद हुआ.  

संघन तलाशी अभियान के बाद मिला तीनों का शव 
असिस्टेंट फायर ऑफिकसर अजय कुमार बराड ने कहा कि सुंदरगढ़ और झारसुगुड़ा फायर स्टेशन के कर्मियों ने संबलपुर और भुवनेश्वर के पुलिस बल के साथ मिलकर इस तलाशी अभियान को अंजाम दिया. इस दौरान स्कूबा डाइवर्स और विक्टिम सर्चिंग लोकेशन कैमरा का भी तलाशी अभियान में इस्तेमाल किया गया था. इसके बाद नदी से तीनों शव बरामद किए गए. अब जरूरी औपचारिकता पूरी होने के बाद परिजनों को शव सौंप दिये जाएंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement