scorecardresearch
 

तीन भारतीय इंजीनियर्स संभाल रहे हैं गूगल की जिम्मेदारी

भारतीय इंजीनियर्स अपने हुनर की बदौलत दुनिया भर की बड़ी कंपनियों की पहली पंसद रहते हैं. गूगल को चलाने वाले प्रमुख लोगों में तीन भारतीय इंजीनियर्स शामिल हैं. अमित सिंघल, सुंदर पिचाई और श्रीधर रामास्वामी गूगल के तीन बड़े अधिकारी हैं जो सीधा गूगल के को-फाउंडर और सीईओ लैरी पेज को रिपोर्ट करते हैं.

Advertisement
X

भारतीय इंजीनियर्स अपने हुनर की बदौलत दुनिया भर की बड़ी कंपनियों की पहली पंसद रहते हैं. गूगल को चलाने वाले प्रमुख लोगों में तीन भारतीय इंजीनियर्स शामिल हैं. अमित सिंघल, सुंदर पिचाई और श्रीधर रामास्वामी गूगल के तीन बड़े अधिकारी हैं जो सीधा गूगल के को-फाउंडर और सीईओ लैरी पेज को रिपोर्ट करते हैं.

Advertisement

अंग्रेजी अखबार इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक, इससे पहले भारतीय इंजीनियर निकेश अरोड़ा गूगल के मुख्य बिजनेस अधिकारी और सबसे ज्यादा सैलेरी पाने वाले अधिकारी थे हालांकि निकेश अब कंपनी छोड़कर जा रहे हैं. इसके बाद भी गूगल को चलाने वाले लोगों में तीन भारतीय शामिल हैं. अमित सिंघल, सुंदर पिचाई और श्रीधर रामास्वामी को गूगल की एल-टीम यानी लैरी की टीम के नाम से जाना जाता है.

इन तीन भारतीयों की गूगल में स्थिति का पता इस बात से लगाया जा सकता है कि कंपनी के करीब 40 हजार कर्मचारी इन्हें रिपोर्ट करते हैं. सिंघल, पिचाई और रामास्वामी गूगल के उच्च 8 एग्‍जीक्‍यूटिव में शामिल हैं. गूगल की आय का बड़ा स्त्रोत विज्ञापन होता है. विज्ञापन की इंजीनियरिंग का जिम्मा रामास्वामी के पास है.

सिंघल गूगल फेलो होने के साथ कंपनी के सर्च अॉपरेशंस का नेतृत्व करते हैं. पिचाई गूगल के हॉट बिजनेसेज, क्रोम और एंड्रॉयड और एप्स की जिम्मेदारी देखते हैं.

Advertisement

अॉपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड पर दुनिया के करीब 70 फीसदी स्मार्टफोन चलते हैं. पिचाई 2013 से एंड्रॉयड की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. गूगल के फाउंडर लैरी पेज ने हाल ही दिए एक इंटरव्यू में पिचाई की तारीफ में कहा था कि पिचाई को तकनीक की गहरी समझ है. नए उत्पादों के बारे में सोचने को लेकर पिचाई का जवाब नहीं है.

हालांकि गूगल इन तीनों की सैलेरी के बारे में कोई जानकारी नहीं देती है. पर ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इन तीनों भारतीयों में से किसी एक की आने वाले समय में गूगल का सीईओ बनने की संभावना है.

Advertisement
Advertisement