scorecardresearch
 

इटली में बंधक बनाए गए IIT स्टूडेंट्स ने सुनाई आपबीती

इटली में छुट्टी मनाने गए तीन भारतीय आआईटी के छात्र सदमे में हैं. इनके लिए इटली जाना किसी बुरे सपने से कम नहीं. दिल्ली और मुंबई से फ्रांस इंटर्नशिप के लिए गए इन 3 छात्रों की आपबीती बेहद चौंकाने वाली है.

Advertisement
X
छात्रों ने भारत सरकार से हस्तक्षेप की अपील है
छात्रों ने भारत सरकार से हस्तक्षेप की अपील है

Advertisement

इटली में छुट्टी मनाने गए तीन भारतीय आआईटी के छात्र सदमे में हैं. इनके लिए इटली जाना किसी बुरे सपने से कम नहीं. दिल्ली और मुंबई से फ्रांस इंटर्नशिप के लिए गए इन 3 छात्रों की आपबीती बेहद चौंकाने वाली है. अक्षित गोयल, दीपक भट्ट जो आईआईटी दिल्ली से हैं और उदय कुसुपति जो आईआईटी मुंबई से हैं, इन्होंने फ्रांस में इंटर्नशिप के लिए अप्लाई किया, कॉल आई जिसके बाद ये तीनों फ्रांस चले गए. ये फ्रांस के शहर एंटीपोलिस के INRIA सोफिया में दो महीने की इंटर्नशिप करने लगे.

छात्रों का आरोप- भारतीय होने की वजह से पकड़ा
फ्रांस से वीकेंड पर छुट्टी मनाने के लिए ये इटली गए. जहां पर इन्हें इटालियन पुलिस के 25 जवानों ने घेर लिया. इन्होंने पासपोर्ट दिखाया, तमाम जरूरी कागजात दिखाए. लेकिन इनकी नहीं सुनी गई. इतना ही नहीं, वहां अफ्रीकन और पाकिस्तानी मूल के करीब 50 लोगों को भी पुलिस ने पकड़ रखा था, जिसे देखकर इनके होश उड़ गए. ये समझ गए कि ये मामला नस्लीय भेदभाव का है और इन्हें भारतीय होने की वजह से पकड़ा गया है. खौफ में 12 घंटे से ज्यादा बिताने के बाद इन्हें छोड़ दिया गया. लेकिन आज भी ये सदमे में जी रहे हैं.

Advertisement

भारत सरकार से हस्तक्षेप की अपील
इन तीनों ने भारतीय दूतावास से इसकी शिकायत की और फ्रांस लौट आए. लेकिन वहां भी ये खौफ में जी रहे हैं, कहीं बाहर निकलने से पहले सौ बार सोचते हैं. इनकी मानें तो ये कहानी पूरे यूरोप की है, इनके साथी इंटर्न जो भारत से वहां गए हैं सभी डरे हुए हैं. भारत सरकार से इस मुद्दे पर ध्यान देने की अपील ये छात्र कर रहे हैं ताकि वहां इन्हें सिर्फ भारतीय होने की वजह से परेशान ना किया जाए.

Advertisement
Advertisement