scorecardresearch
 

ईरान में भूकंप से तीन की मौत, 40 घायल

ईरान के सबसे बड़े रेगिस्तान दश्त-ए-काविर में आए भूकंप के कारण तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कम से कम 40 घायल हो गए.

Advertisement
X

ईरान के सबसे बड़े रेगिस्तान दश्त-ए-काविर में आए भूकंप के कारण तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कम से कम 40 घायल हो गए.

Advertisement

सरकारी टीवी की रिपोर्ट में कहा गया है कि भूकंप कल दामघान से दक्षिण दिशा की ओर आया. भूकंप की तीव्रता 5.9 थी.

एक अन्य रिपोर्ट में एक अधिकारी के हवाले से बताया गया कि मरने वालों में एक बुजुर्ग महिला और दो बच्चे शामिल हैं.

सरकारी टीवी की वेबसाइट की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि भूकंप से छह गांवों को नुकसान पहुंचा है.

स्थानीय समयानुसार कल रात 11.53 पर आए इस भूकंप के झटके तेहरान में भी महसूस किए गए.

Advertisement
Advertisement