ईरान के सबसे बड़े रेगिस्तान दश्त-ए-काविर में आए भूकंप के कारण तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कम से कम 40 घायल हो गए.
सरकारी टीवी की रिपोर्ट में कहा गया है कि भूकंप कल दामघान से दक्षिण दिशा की ओर आया. भूकंप की तीव्रता 5.9 थी.
एक अन्य रिपोर्ट में एक अधिकारी के हवाले से बताया गया कि मरने वालों में एक बुजुर्ग महिला और दो बच्चे शामिल हैं.
सरकारी टीवी की वेबसाइट की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि भूकंप से छह गांवों को नुकसान पहुंचा है.
स्थानीय समयानुसार कल रात 11.53 पर आए इस भूकंप के झटके तेहरान में भी महसूस किए गए.