उड़ीसा के मयूरभंज जिले में एक 55 वर्षीय व्यक्ति पर अपने बेटे, बहन और भांजी की हत्या का आरोप लगा है. पुलिस का संदेह है कि यह मामला नरबलि से संबंधित हो सकता है.
पुलिस ने बताया कि बशीधर मधियाल ने अपने घर में अपनी ही 50 वर्षीय बहन, 15 वर्षीय बेटे और 10 वर्षीय भांजी के सिर पर लकड़ी के एक टुकड़े से वार करके हत्या कर दी. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
बेतानाती थाने के प्रभारी बरेनी दास ने बताया कि मथियाल ने तीन पुत्रियों और पत्नी को भी मारने की कोशिश की लेकिन वे बच निकलने में कामयाब रहे.
मथियाल बेहद धार्मिक किस्म का व्यक्ति है. इसी के मद्देनजर पुलिस ने आशंका जाहिर की है कि उसने तीनों की बलि दी है क्योंकि तीनों की हत्या भगवान हनुमान की तस्वीर के सामने की गई है.