असम के गोआलपाड़ा जिले में एक शव की बरामदगी के बाद उग्र हो गई भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने गोली चलाई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 10 अन्य घायल हो गए.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जिले के रक्षाशिनी जंग के पास मैलापत्थर में आज सुबह 60 वर्षीय चरवाहे का शव बरामद हुआ जिसके बाद विरोध प्रदशर्न करने बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए.
उन्होंने बताया कि भीड़ उग्र हो गई और डंडों तथा पत्थरों से पुलिस बल पर हमला कर दिया. इसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. इसके बाद, पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए गोलियां चलाईं.