वीजा धोखोधड़ी मामले में लोकप्रिय रेस्तरा श्रृंखला ‘सरवाना भवन’ के तीन और कर्मचारियों को एक स्थानीय अदालत ने बुधवार को जेल भेज दिया. इनको मिलाकर अब तक इस मामले में कुल पांच लोग जेल जा चुके हैं.
गिरफ्तार लोगों में वैश्विक रेस्तरा श्रृंखला का सहमालिक पी आर शिवकुमार भी शामिल है. उसे 8 नवंबर को कर्मचारियों के फर्जी कागजातों के सहारे अमेरिकी वीजा हासिल करने के प्रयास के आरोप में पकड़ा गया था. अदालत ने मंगलवार को उसकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी.
अमेरिकी वाणिज्य दूतावास ने इस फर्जीवाड़े का पता लगाने के बाद पहले ही प्रदेश सरकार के पास एक शिकायत भेज दी थी. उसने कुमार के अमेरिका जाने पर आजीवन प्रतिबंध लगाने के साथ ही डिब्बाबंद शाकाहारी भोजन के ‘सरवाना भवन’ के करार को भी समाप्त कर दिया था.
राज्य के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह गिरफ्तारी मानव तस्करी के अवैध व्यापार का केवल मामूली हिस्सा है.