scorecardresearch
 

अग्नि-5 मिसाइल के 12 माह में 3 और परीक्षण होंगे

भारत में घरेलू तकनीक से विकसित अग्नि-5 बैलिस्टिक मिसाइल के अगले 12 माह में तीन और परीक्षण होंगे. यह मिसाइल बीजिंग तक मार कर सकती है.

Advertisement
X
अग्नि-5
अग्नि-5

भारत में घरेलू तकनीक से विकसित अग्नि-5 बैलिस्टिक मिसाइल के अगले 12 माह में तीन और परीक्षण होंगे. यह मिसाइल बीजिंग तक मार कर सकती है.

Advertisement

रक्षा अनुसंधान व विकास संगठन (DRDO) के एक अधिकारी ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर कहा, 'हमें दो-तीन और परीक्षण करने की जरूरत है. हम उम्मीद करते हैं कि साल 2016 के मध्य तक मिसाइल सेना में शामिल करने के लिए तैयार हो जाएगी.'

5,000 किलोमीटर मारक क्षमता वाली यह मिसाइल बार-बार अपनी समय-समय सीमा से चूकती रही है. यह एक टन मुखास्त्र ले जाने में सक्षम है.

मिसाइल का पहले ही तीन परीक्षण हो चुका है. अंतिम परीक्षण एक कनस्टर से किया गया था. मिसाइल से संबंधित घटनाक्रमों के बारे में जानकारी रखने वाले डीआरडीओ के अधिकारियों के अनुसार, अगले 12 महीनों में दो-तीन परीक्षण और होंगे.

इसका परीक्षण अप्रैल 2012 में और उसके बाद सितंबर 2013 में हुआ था. तीसरा परीक्षण 31 जनवरी को एक सचल कनस्तर से किया गया था.

Advertisement

कनस्तर वाली मिसाइल में एक काफी लंबी शेल्फ-लाइफ होती है. चूंकि कंटेनर विशेष इस्पात का बना होता है, लिहाजा वह मिसाइल के दागे जाने के समय विस्फोट को सोख लेता है.

कनस्तर के जरिए होने वाले मिसाइल लांच में कनस्तर के अंदर मौजूद एक गैस उत्पादक मिसाइल को लगभग 30 मीटर तक बाहर निकालता है. उसके बाद एक मोटर के जरिए मिसाइल को दागा जाता है.

चूंकि लांच की प्रक्रिया एक कनस्तर के अंदर होती है, लिहाजा प्रक्षेपक पर किसी जेट विक्षेपक की जरूरत नहीं पड़ती. अधिक सुविधा देने के अतिरिक्त कनस्तर आधारित मिसाइल बेहद कम अवधि में और कम श्रमशक्ति में लांच की सुविधा प्रदान करती है.

अधिकारी ने कहा, 'पिछला लॉन्च अब तक का सबसे निर्बाध रहा था. कोई बाधा नहीं पैदा हुई और पूरी प्रक्रिया ढाई घंटे में पूरी हो गई.'

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement