scorecardresearch
 

मुंबई से गुजरात के लिए नई ट्रेनों को रेल मंत्री ने दिखाई हरी झंडी

रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने राजधानी दिल्ली में रेल भवन से तीन जोड़ी नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. यह तीनों ट्रेनें मुंबई से गुजरात जाएंगी और इन ट्रेनों को रेल भवन से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.

Advertisement
X
रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु
रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु

Advertisement

रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने राजधानी दिल्ली में रेल भवन से तीन जोड़ी नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. यह तीनों ट्रेनें मुंबई से गुजरात जाएंगी और इन ट्रेनों को रेल भवन से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.

जिन तीन ट्रेनों का रेल मंत्री ने उद्घाटन किया वो ट्रेनें हैं:
1. ट्रेन नं. 22992/22991 वेरावल-बांद्रा टर्मिनस सुपर फास्ट एक्सप्रेस
2. ट्रेन नं. 22994/22993 महुवा-बांद्रा टर्मिनस सुपर फास्ट एक्सप्रेस
3. ट्रेन नं. 19030/19029 महुवा-बांद्रा टर्मिनस सुपर फास्ट एक्सप्रेस

इस अवसर पर रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि सौराष्‍ट्र के लोग इन ट्रेनों की मांग कर रहे थे. वेरावल बांद्रा टर्मिनस ट्रेनों से सोमनाथ की यात्रा करने वाले तीर्थयात्रियों को लाभ मिलेगा. इन ट्रनों से, विशेष रूप से सौराष्ट्र क्षेत्र के मूंगफली और कपास का उत्‍पादन करने वाले किसानों को भी लाभ मिलेगा.

Advertisement

भारतीय रेलवे ने वेरावल के बीच बांद्रा ट्रर्मिनल के मध्‍य 02 मेल एक्‍सप्रेस ट्रेनों की और महुवा से बांद्रा के मध्‍य 4 ट्रेनों की शुरुआत की है. ये ट्रेन वेरावल से बांद्रा (टी) और महुवा से बांद्रा (टी) के मध्‍य अतिरिक्‍त संपर्क उपलब्‍ध कराएंगी.

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन एके मित्तल, सदस्य यातायात श्री मोहम्मद जमशेद, सदस्य इंजीनियरिंग आदित्य कुमार मित्तल, सदस्य रोलिंग स्टॉक रेलवे बोर्ड रवींद्र गुप्ता, रेलवे बोर्ड के अन्य सदस्य और वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर मौजूद थे.

Advertisement
Advertisement