पाक अधिकृत कश्मीर में भूस्खलन की चपेट में आ कर एक अधिकारी समेत कम से कम तीन पाकिस्तानी सैन्यकर्मियों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए.
सेना ने बताया कि यह घटना बुधवार की रात बाग जिले के कैलर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के निकट हुई.
सेना ने बताया कि इस घटना में तीन अन्य सैन्यकर्मी भी घायल हो गए. मृतकों में एक सैन्य अधिकारी शामिल है. सेना ने अभी उनका ब्योरा नहीं दिया है.
क्षेत्र में मूसलाधार बारिश के चलते भूस्खलन की यह घटना हुई.