गुजरात के आणंद जिले में एक फैक्टरी में जहरीली गैस के चलते दम घुटने से तीन लोगों की मृत्यु हो गई जबकि छह अन्य भी इससे प्रभावित हुए हैं.
पुलिस ने बताया कि यह घटना अलारसा गांव के बोरसाड तालुका में हुई. पीड़ित वहां एक ‘कैंडी’ बनाने वाली छोटी फैक्टरी में काम करते थे.
पुलिस के अनुसार फैक्टरी में बने टैंक की सफाई करने के लिए एक श्रमिक उसमें घुसा, लेकिन उसमें जहरीली गैस के कारण वह अचेत हो गया. उसे बचाने के लिए उसके अंदर गए अन्य लोग भी उससे प्रभावित हुए.
पुलिस ने बताया कि सभी नौ लोगों को करसाड स्थित श्रीकृष्ण अस्पताल ले जाया गया, जहां तीन लोगों की मृत्यु हो गई जबकि अन्य लोगों का इलाज चल रहा है.