तीन पुलिसकर्मियों ने भिंडरवाले टाइगर फोर्स के एक संदिग्ध आतंकी से घूस लेकर उसे कथित रूप से छोड़ दिया. जब इस मामले का खुलासा हुआ, तो तीनों पुलिसवालों को लाइन हाजिर कर दिया गया.
सूत्रों ने बताया कि संदिग्ध आतंकवादी और भिंडरवाले टाइगर फोर्स के सदस्य अवतार सिंह के खुलासे पर यह कार्रवाई हुई है. अवतार सिंह हाल ही करोलबाग में एक करोड़ रुपये की चोरी में कथित रूप से शामिल था.
शुक्रवार को उसे मध्य जिला की पुलिस ने गिरफ्तार किया. उसने जांचकर्ताओं को बताया कि पिछले सप्ताह उसे दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने पकड़ा था.
सूत्रों के मुताबिक, लेकिन उसने लूट के माल में से पांच लाख रुपये एसआईटी के एक सब इंसपेक्टर को दिया और उसे छोड़ दिया गया. उसके इस खुलासे से हैरान पुलिस ने इन्स्पेक्टर राजबीर सिंह, एसआई रमेश और कॉन्स्टेबल परवेज आलम को जिला लाइन लाइन हाजिर कर दिया है और उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू की गई है.