कब ऐसा होगा कि बलात्कार की खबरें हमें लिखने और आपको पढ़ने के लिए होंगी ही नहीं! यह एक सोच भर है, पता नहीं ऐसा होगा कब? रेप संबंधी खबरों की संख्या को देखते हुए बहुत उम्मीद लगानी बेमानी ही होगी. फिलहाल मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र तीन अलग-अलग राज्यों से तीन रेप की खबरें हैं.
इंदौर में गैंगरेप
मध्य प्रदेश के इंदौर में अपने दोस्त के साथ घूम रही युवती से गैंगरेप का मामला सामने आया है. पीड़ित अपने दोस्त के साथ बाइक पर जा थी, तभी शराब पी रहे चार लड़कों ने उसके दोस्त को काबू में कर लिया और लड़की के साथ गैंगरेप किया. मौका पाकर पीड़ित का दोस्त आरोपियों की बाइक लेकर पुलिस थाने पहुंचा. पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
फिरोजाबाद में मूक-बधिर महिला के साथ गैंगरेप
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एक महिला खेत पर गई थी. खुद को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता बताने वाले 2 नौजवान वहीं से उसे उठाकर ले गए और उसके साथ बलात्कार कर खेत में फेंक दिया. महिला का पति पुलिस के पास शिकायत करने गया तो उल्टे धमकी मिली और कहा गया कि 50 हजार रूपये लेकर चुप हो जाओ. जब गांव के और आस-पास के करीब 2000 हजार लोग पुलिस अधीक्षक से मिलने जा रहे थे तो पुलिस ने गांव को छावनी बनाकर सभी को बंधक बना लिया. गांव वालों का कहना है कि मीडिया के आने पर शिकायत दर्ज की गई.
मुंबई में नौकरी का झांसा देकर गैंगरेप
मुंबई के कल्याण में 20 साल की लड़की के साथ नौकरी का झांसा देकर गैंगरेप किए जाने का मामला सामने आया है. पीड़ित का कहना है कि बांग्लादेश से मिथुन चक्रवर्ती नाम का शख्स उसे कल्याण लाया था. मिथुन ने उसे देह व्यापार के कारोबारी को बेच दिया. वहां से इलाज के बहाने एक ग्राहक उसे बाहर निकाल लाया और अपने साथियों के साथ गैंगरेप करता रहा. पीड़ित बेहोशी की हालत में कल्याण से पठान कोट एक्सप्रेस में बैठ गई. ट्रेन में टीसी ने जीआरपी पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पूरा मामला सामने आया.