scorecardresearch
 

हिज्बुल मुजाहिदीन के तीन आतंकवादी ढेर

दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले में आज एक अभियान में सुरक्षाबलों ने दो वांछित स्वयंभू कमांडरों सहित हिज्बुल मुजाहिदीन के तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया.

Advertisement
X

Advertisement

दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले में आज एक अभियान में सुरक्षाबलों ने दो वांछित स्वयंभू कमांडरों सहित हिज्बुल मुजाहिदीन के तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया.

संयुक्‍त अभियान में मारे गए आतंकी
शोपियां के पुलिस अधीक्षक शाहिद मेहराज ने बताया ‘‘हमने यहां से 70 किलोमीटर दूर शतधार-नासरपुरा गांव में लगभग छह घंटे तक चली मुठभेड़ में डिवीजनल कमांडर साकिब और जिला कमांडर रियाज पासवाल सहित हिज्बुल मुजाहिदीन के तीन खूंखार आतंकवादियों को मार गिराया.’’ उन्होंने कहा कि तीनों आतंकवादी गांव में सुरक्षाबलों द्वारा चलाए गए संयुक्त अभियान में मारे गए.

गुप्‍त सूचना पर हुई कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शीर्ष आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पर आज तड़के शतधार-नासरपुरा गांव को चारों ओर से घेर लिया गया. एक मकान में छिपे आतंकवादियों से सुबह लगभग साढ़े छह बजे संपर्क साधा गया.

भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद
उन्होंने बताया कि तलाशी दलों द्वारा घेरा डाले जाने के बाद आतंकवादियों से समर्पण करने को कहा गया लेकिन उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी. इस पर मुठभेड़ शुरू हो गई जो दोपहर बाद खत्म हुई जिसमें घर में छिपे सभी तीन आतंकवादी मारे गए. मारे गए आतंकवादियों के पास से तीन राइफलों सहित भारी मात्रा में हथियार एवं गोला बारूद बरामद हुआ है.

कई मामलों में वांछित थे आतंकी
साकिब और उसके घनिष्ठ सहयोगी पासवाल के मारे जाने को एक बड़ी सफलता’ करार देते हुए मेहराज ने कहा कि दोनों कई सालों से सक्रिय थे और आतंकवाद से संबंधित कई घटनाओं में वांछित थे. मारे गए तीसरे आतंकवादी की पहचान की कोशिश की जा रही है.

पीएम की घाटी यात्रा से पहले मारे गए आतंकी
तीन शीर्ष आतंकवादी ऐसे समय मारे गए हैं जब 28 अक्‍टूबर को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह घाटी की यात्रा पर आने वाले हैं. प्रधानमंत्री इस दौरान अनंतनाग तथा काजीगुंड को जोड़ने वाली 12 किलोमीटर लंबी रेल लाइन का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही घाटी में रेल परियोजना पूरी हो जाएगी.

Advertisement
Advertisement