scorecardresearch
 

ट्रेन हादसे के कारण तीन ट्रेनें रद्द, कुछ के मार्ग परिवर्तन

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के सैंथिया रेलवे स्टेशन पर आज हुए ट्रेन हादसे के कारण रेलवे ने तीन ट्रेनों को रद्द करने और चार ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन करने की घोषणा की.

Advertisement
X

Advertisement

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के सैंथिया रेलवे स्टेशन पर आज हुए ट्रेन हादसे के कारण रेलवे ने तीन ट्रेनों को रद्द करने और चार ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन करने की घोषणा की.

रेल मंत्रालय के प्रवक्ता ने यहां बताया कि दुर्घटना के कारण 3048 हावड़ा अमृतसर एक्सप्रेस और 215 एवं 216 हावड़ा रामपुरहाट हावड़ा पैसेंजर ट्रेन सहित तीन ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.

उन्होंने बताया कि इसके अलावा 3161 कोलकता बेलूरघाट एक्सप्रेस, 5661 रांची गुवाहाटी एक्सप्रेस, 3150 अलीपुरद्वार सियालदह एक्सप्रेस और सिकंदराबाद गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेनों के निर्धारित मार्ग में परिवर्तन कर उन्हें दूसरे मार्ग से चलाने का निर्णय किया गया है. हावड़ा भोपाल एक्सप्रेस को दोपहर सवा एक बजे की बजाय साढे तीन बजे रवाना किया जायेगा.

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के सैंथिया स्टेशन पर तेज गति से आ रही एक एक्सप्रेस ट्रेन ने आज तड़के एक अन्य ट्रेन के पिछले हिस्से में टक्कर मार दी जिससे 50 से अधिक लोग मारे गये और तकरीबन सौ लोग घायल हुए हैं. दुर्घटना का कारण कथित तौर पर सिग्नल का उल्लंघन बताया जा रहा है.

Advertisement

न्यू कूच बेहार सियालदह उत्तरबंग एक्सप्रेस ने भागलपुर से रांची जा रही वनांचल एक्सप्रेस को टक्कर मार दी. सियालदह जाने वाली ट्रेन के चालक एम सी डे और सहायक चालक एन के मंडल की मृत्यु हो गयी. दुर्घटना में वनांचल एक्सप्रेस के गार्ड ए मुखर्जी की मृत्यु हो गयी.

रेल मंत्री ममता बनर्जी ने दुर्घटना को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताया और मृतकों के परिजनों को पांच पांच लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को एक लाख रुपये और मामूली रूप से घायल को 25000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की.

उन्होंने दुर्घटना में मारे गये लोगों के परिवार के एक सदस्य को रेलवे में नौकरी दिये जाने का भी ऐलान किया. दो महीने के अंदर पश्चिम बंगाल में यह दूसरी बड़ी ट्रेन दुर्घटना है. इससे पहले ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस हादसे में 148 लोग मारे गये थे.

इस बीच रेल बोर्ड के अध्यक्ष विवेक सहाय, रेलवे बोर्ड के सदस्य (इलेक्ट्रिकल) सुदेश कुमार और रेलवे स्वास्थ्य सेवा के महानिदेशक बी के रामटेके, पूर्वी रेलवे के महाप्रबंधक वीएन त्रिपाठी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गये हैं और राहत एवं बचाव कार्य की निगरानी और देख रेख कर रहे हैं.

प्रवक्ता ने बताया कि लोगों की सुविधा के लिए हावड़ा, सियालदह, बर्धमान, मालदा, जमालपुर, धनबाद, कटिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, रांची, हटिया और बोकारों सहित विभिन्न स्टेशनों पर हेल्पलाइन सेवा शुरू की गई है.

Advertisement
Advertisement