कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर के परिसर में 'सेल्फी' क्लिक करने वाले तीन युवकों को श्रद्धालुओं ने पुलिस के हवाले कर दिया. इनमें से एक युवक सिर पर टोपी पहने हुए था. पुलिस ने उनके बैकग्राउंड की जांच के बाद उन्हें कुछ ही मिनटों में छोड़ दिया.
दुनिया में कई जगह हुए आतंकी हमलों को देखते हुए और आगामी गणतंत्र दिवस के समारोह के मद्देनजर दिल्ली हाई अलर्ट पर है. भक्तों ने जब युवकों को सेल्फी क्लिक करते देखा तो उन्होंने सोचा कि वे मंदिर के परिसर की फोटो ले रहे हैं और उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया. सेल्फी के चक्कर में बुझा जिंदगी का दुआ
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इनमें से दो युवक हिंदू थे जबकि उनका मुसलमान दोस्त सिर पर टोपी पहने हुए था.