शराब की दुकान जाने वाले 18 साल से कम उम्र के लोगों की अब खर नहीं..क्योंकि आ गई है एक ऐसी मशीन जोकि आपकी अंगुली से आपके उम्र का पता लगाएगी और तैनात रहेगी इन दुकानों के आगे.
ब्रिटेन में शराब के एक आउटलेट ने कम उम्र में पीने वालों का पता करने के लिए यह तरीका इजाद किया है . उसने इसके लिए ‘फिंगरप्रिंटिंग’ मशीन को लगाया है.
डेली एक्सप्रेस के मुताबिक, खरीदार को पहली बार अपने पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस से अपनी उम्र दिखानी होगी जोकि उस मशीन में स्टोर हो जाएगी. इसके बाद उन्हें केवल मशीन पर अंगूठा लगाना होगा और अगर वे पहचाने गए तो मशीन कहेगी, ‘धन्यवाद’.
शराब विक्रेता पीटर कैलनॉन का मानना है कि इससे किशोरों के शराब खरीदने पर रोक लगेगी .