scorecardresearch
 

आधे हिन्दुस्तान में तेज आंधी का कहर, 39 से अधिक मौतें, पीएम मोदी ने जताया दुख

दो दिनों के बाद दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर से आंधी-तूफान ने दस्तक दे दी है. हरियाणा के झज्जर-जींद में तेज हवाओं ने कहर मचाया. दिन में ही अंधेरा हो गया. दिल्ली, गुरुग्राम और नोएडा के कई इलाकों में बिजली गुल हो गई.

Advertisement
X
दिल्ली-एनसीआर में आई धूल भरी आंधी
दिल्ली-एनसीआर में आई धूल भरी आंधी

Advertisement

आंधी ने रविवार को आधे हिन्दुस्तान में तबाही मचा दी. शाम को दिल्ली-एनसीआर में मौसम बिगड़ गया. तेज हवा के बाद धूल भरी आंधी चलने लगी. आंधी के बाद तेज बारिश हुई. दिल्ली एनसीआर में कई जगहों पर भारी नुकसान होने की खबर है. दिल्ली, यूपी, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में आंधी ने जमकर कहर मचाया. इस दौरान 39 से अधिक लोगों के मौत की खबर है. सुबह तक ये संख्या और बढ़ने का अंदेशा है. कई जगहों पर पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए हैं.

लाइव अपडेट्स

उत्तर प्रदेश में संभल के राजपुरा में बिजली गिरने के चलते लगभग 100 घरों में आग लग गई. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. पुलिस अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं.

Advertisement

पीएम नरेंद्र मोदी ने आंधी से हुई मौतों पर दुख जताया है.

आंधी से हुईं मौतों पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर दुख जताया है. ख़राब मौसम को देखते हुए अलीगढ़ में 12 वीं तक के सभी स्कूलों को कल बंद रखने का आदेश.

उत्तर से लेकर दक्षिण भारत तक 30 से अधिक लोगों की मौत की खबर है.

दिल्ली और एनसीआर में आंधी की वजह से अब तक 5 लोगों की मौत, 50 से ज्यादा घायल. ग्रेटर नोएडा में एक महिला की मौत, -ग़ाज़ियाबाद के लालकुंआ में 2 लोगों की मौत, दिल्ली के जैतपुर में एक शख्स की मौत, दिल्ली के पांडव नगर में एक महिला की मौत.

यूपी में 9 लोगों की मौत, 28 जख्मी.

आंध्र प्रदेश में सात लोगों की मौत.

पश्चिम बंगाल में चार लोगों की मौत.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक 189 पेड़ गिरे हैं. तेज रफ्तार के चलते 40 बिजली के खंभे गिरे हैं. टीन शेड और छत का हिस्सा और ऐसी दूसरी 31 चीजें गिरी हैं. शाम साढ़े सात बजे तक 260 पीसीआर कॉल मिली है.

दिल्ली के पांडवनगर में पेड़ गिरने से महिला की मौत.

आंध्र प्रदेश में तेज आंधी और बारिश से 7 लोगों की मौत.

मौसम बदलने से पारा ने भी गोता लगा लिया. शाम चार बजे जो तापमान 39 डिग्री तक था, वो महज आधे घंटे में गिरकर 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. यानि आधे घंटे में 14 डिग्री तापमान लुढ़क गया.

Advertisement

दिल्ली एनसीआर में 109 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली है.

दिल्ली-नोएडा में कई जगह होर्डिंग्स और पेड़ गिरने से लोगों के घायल होने की खबर.

दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनें पूरी तरह से शुरू, सभी दिक्कतों को दूर किया गया.

खराब मौसम के चलते IGI एयरपोर्ट से 41 फ्लाइट की गईं डायवर्ट.

आंधी से नेहरू प्लेस और कश्मीरी गेट रूट पर भी सेवा कुछ देर के लिए प्रभावित हुई है.

दिल्ली-नोएडा रूट पर मेट्रो सेवा बहाल की गई.

नोएडा सेक्टर 16 से सिटी सेंटर के बीच रोकी गई मेट्रो शाम 6.50 बजे से फिर से शुरू की गई.

मेट्रो की ब्लू लाइन पर नोएडा सेक्टर 16 से सिटी सेंटर के बीच सेवा रोकी गई.

इंद्रप्रस्थ आरके आश्रम के बीच भी मेट्रो सेवा रोकी गई.

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस को अलग-अलग जगहों पर पेड़ गिरने की 21 सूचनाएं मिलीं. इसमें दुर्गापुरी चौक, प्रीत विहार, एम्स के पास, शहीद भगत सिंह मार्ग, वीर सिंह मार्ग, तीन मूर्ति इलाके शामिल हैं. 

आईजीआई एयरपोर्ट पर तेज आंधी के बाद 10 विमानों का रूट बदला गया. 

खराब मौसम के बाद मेट्रो की की द्वारका-नोएडा ब्लू लाइन पर आधे घंटे तक मेट्रो सेवा बाधित रही.

दिल्ली में आईजीआई एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही को खराब मौसम के चलते फिलहाल रोका गया. 

Advertisement

श्रीनगर से दिल्ली आ रही विस्तारा एयरलाइन्स की एक फ्लाइट को डायवर्ट कर अमृतसर के लिए रवाना कर दिया गया है.

दिल्ली के आईपी एक्सटेंशन में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का एक कार्यक्रम था. इसके लिए टेंट लगाए गए थे जो आंधी में उड़ गए. 

इससे पहले दिल्ली में रविवार सुबह काफी गर्मी रही. यहां न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 30.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक यह इस सीजन की सबसे गर्म सुबह रही. अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. सुबह 8.30 बजे वायुमंडल में 60 फीसदी आर्द्रता दर्ज की गई.

हरियाणा में हुआ नुकसान

गुरुग्राम में काले बादलों और धूल भरी आंधी की वजह से दिन में ही अंधेरा छा गया. झज्जर में तेज बारिश के साथ ओले भी पड़े हैं. यहां पर तेज हवा की वजह से सड़कों पर पेड़ और बिजली के पोल गिर गए. राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां आईपी एक्सटेंशन में एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हिस्सा लेना था. तूफान के चलते इस कार्यक्रम का तंबू उखड़ गया.

इन राज्यों के लिए अलर्ट

दिल्ली समेत, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, झारखंड, मिजोरम, असम, तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में अगले दो-तीन दिनों तक तेज हवाओं और तूफान का अनुमान जताया गया है.

Advertisement

यूपी के लिए चेतावनी

इससे पहले मौसम विभाग ने आज और कल के लिए फिर अलर्ट जारी किया था. मौसम विभाग के मुताबिक, इन दो दिनों में फिर से यूपी में आंधी, तूफान और बारिश का खतरा है. मौसम विभाग ने यूपी सभी जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की चेतावनी के बाद शासन भी अलर्ट पर है. शासन की तरफ से सभी मंडलायुक्त और जिलाधिकारियों को इस संबंध में सूचित किया गया है और किसी भी परिस्थिति के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं.

दो बार कहर बरपा चुका है तूफान

इससे पहले इसी हफ्ते नौ जिलों में तूफान और बारिश के चलते 16 लोगों और 22 जानवरों की मौत हुई. जबकि 25 लोग घायल हो गए थे और कई घर क्षतिग्रस्त हो गए थे.

वहीं, 2 मई को आए भयंकर तूफान के कहर से 73 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 91 व्यक्ति घायल हुए थे. इस आंधी तूफान में करीब 150 पशु भी मारे गए थे. अब एक बार फिर मौसम विभाग ने यूपी के लिए अलर्ट जारी किया है. जिसके तहत 13 और 14 मई को भयंकर तूफान आने की आशंका है.

Advertisement
Advertisement