scorecardresearch
 

कश्मीर की वादियों में फिर दिखेगी ‘आंधी’

‘आंधी’ फिल्म के मशहूर गीत ‘तेरे बिना जिंदगी से शिकवा’ में संजीव कुमार और सुचित्रा सेन की पृष्ठभूमि 38 साल बाद एक बार फिर पर्दे पर उतरने को तैयार है. नये चेहरे, नयी फिल्म और नये गाने के साथ इतिहास ने अपने को फिर दोहराया है.

Advertisement
X

‘आंधी’ फिल्म के मशहूर गीत ‘तेरे बिना जिंदगी से शिकवा’ में संजीव कुमार और सुचित्रा सेन की पृष्ठभूमि 38 साल बाद एक बार फिर पर्दे पर उतरने को तैयार है. नये चेहरे, नयी फिल्म और नये गाने के साथ इतिहास ने अपने को फिर दोहराया है.

Advertisement

जगमोहन मुद्रा निर्देशित फिल्म ‘चेस’ के एक गीत की शूटिंग श्रीनगर के पास सातवीं शताब्दी के उसी मंदिर में हुई है. ‘शाम की हसीन वादियों में’ गीत अनुज सक्सेना और तरीना पटेल पर फिल्माया गया है और इसे शान और श्रेया घोषाल ने आवाज दी है.

अभिनेता अनुज सक्सेना ने कहा, ‘उसी स्थान पर शूटिंग करना बेहतरीन अनुभव था जहां संजीव कुमार और सुचित्रा सेन पर गीत फिल्माया गया था. ‘आंधी’ के गीत मेरे दिल के बहुत करीब हैं. कश्मीर सच में स्वर्ग है.’

वर्ष 1975 में गुलजार के निर्देशन में रिलीज हुई ‘आंधी’ फिल्म का गीत ‘तेरे बिना जिंदगी से शिकवा’ किशोर कुमार और लता मंगेशकर ने गाया था और इसे आरडी बर्मन ने संगीत दिया था. इस शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म ‘चेस’ के इस गीत को विजय वर्मा ने संगीत दिया है और राजू खान ने निर्देशित किया है.

Advertisement
Advertisement