इस बार मॉनसून 6-7 दिन की देरी से केरल पहुंच रहा है. ताजा अनुमानों के मुताबिक केरल में 6-7 जून तक मॉनसून दस्तक देगा. इस बात की जानकारी केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने पृथ्वी मंत्रालय का कार्यभार संभालते वक्त पत्रकारों को दी. उन्होंने बताया कि इस बार मॉनसून की बारिश भले ही देरी से शुरू हो रही हो लेकिन इसकी मात्रा सामान्य रहेगी.
डॉ हर्षवर्धन ने बताया कि इस बार मॉनसून बारिश सामान्य रहेगी. अगर जून महीने की बात करें तो मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि जून के महीने में मॉनसून की बारिश सामान्य से कम रहेगी लेकिन इसके बाद मॉनसून तेजी पकड़ेगा. डॉ हर्षवर्धन ने कहा इस बार मॉनसून की बारिश 96 फीसदी रहने का अनुमान है जो कि सामान्य बारिश कही जाती है.
गौरतलब है केरल में मॉनसून की बारिश शुरू होने की सामान्य तिथि 1 जून है लेकिन यहां पर मॉनसून की बारिश अभी तक शुरू नहीं हुई है. मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक अब मॉनसून के लिए अनुकूल स्थितियां बन गई है और यह उम्मीद की जा रही है कि 6 जून के आसपास केरल में मानसून की बारिश शुरू हो जाएगी.
डॉ हर्षवर्धन ने इस बात की भी जानकारी दी की मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो-तीन दिनों तक हीटवेव का मौजूदा दौर जारी रहेगा, उसके बाद इसमें राहत मिलेगी. उन्होंने यह भी बताया कि जून के महीने के दौरान जबरदस्त गर्मी का एक दूसरा दौर भी आ सकता है.