scorecardresearch
 

तिब्‍बत चीन का हिस्‍सा है: बराक ओबामा

तिब्बत को चीन का हिस्सा करार देते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने बीजिंग तथा निर्वासित तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा के प्रतिनिधियों के बीच जल्द बातचीत शुरू किए जाने का समर्थन किया.

Advertisement
X
बराक ओबामा
बराक ओबामा

तिब्बत को चीन का हिस्सा करार देते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने बीजिंग तथा निर्वासित तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा के प्रतिनिधियों के बीच जल्द बातचीत शुरू किए जाने का समर्थन किया.

तिब्‍बत है चीन का हिस्‍सा
मंगलवार को यहां अपने चीनी समकक्ष हू जिन्ताओ से मुलाकात के बाद ओबामा ने कहा कि हम तिब्बत को चीन गणराज्य के हिस्से के रूप में मान्यता देते हुए उल्लेख करते हैं कि अमेरिका दलाई लामा के प्रतिनिधियों और बीजिंग के बीच जल्द बातचीत शुरू होने का समर्थन करता है. तिब्बत पर 1950 के दशक के उसी समय से चीन का शासन है जब उसके सैनिकों ने इसे अपने कब्जे में ले लिया था.

दलाई लामा को यह मंजूर नहीं
चीन दलाई लामा पर अक्सर आरोप लगाता रहा है कि वह तिब्बत को देश के शेष हिस्से से अलग कराने के लिए अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं. वर्ष 1959 में चीनी शासन के खिलाफ विफल विद्रोह के बीच भागकर भारत आए 74 वर्षीय तिब्बती आध्यात्मिक नेता आरोपों को खारिज कर चुके हैं.

विवादित मुद्दों से बचते रहे ओबामा
इससे पहले सोमवार को ओबामा ने शंघाई में स्थानीय छात्रों के साथ बातचीत की. सूत्रों के अनुसार बैठक के लिए कम्युनिस्ट लीग के चुनिंदा छात्रों का ही चयन किया गया था और उन्हें इस बात की हिदायत दी गई थी कि वे ओबामा से सिर्फ हल्के-फुल्के सवाल ही पूछें. चीन सरकार किसी तरह के विवादित मुद्दे को बातचीत के दौरान उभरने नहीं देना चाहती थी.

Advertisement
Advertisement