छठ पूजा के लिए यूपी, बिहार जाने की कोशिश में लगे उन लोगों के लिए खुशखबरी जो ट्रेन टिकट पाने के लिए जद्दोजहद में लगे हैं. ट्रेनों में टिकट तो 60 दिनों पहले बुकिंग शुरू होते ही फुल हो चुके हैं लेकिन अभी आपके पास एक ऐसा विकल्प मौजूद है जिससे आप ट्रेन टिकट लेकर छठ पूजा अपने परिवार के साथ मना सकते हैं.
हर साल छठ पूजा के दौरान बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश जाने वाली ट्रेनों में टिकटों की मारामारी की स्थिति देखने को मिलती है. इस साल भी लोग टिकटों के लिए दलालों और एजेंट के चक्करों में परेशान हो रहे हैं. अगर आप irctc की वेबसाइट पर टिकट खंगालने के साथ निराश हो रहे हैं तो जरा एक बार फिर नजर-ए-इनायत करें जनाब. रेलवे ने खास छठ पूजा के लिए प्रीमियम ट्रेनें शुरू की है. इन ट्रेनों में अब भी टिकट उपलब्ध है. हालांकि अंतिम मौके पर टिकट लेने वालों को ज्यादा पैसे चुकाने पड़ रहे हैं.
26 अक्टूबर को बिहार जाने के लिए प्रीमियम ट्रेन नंबर 02366 में टिकट उपलब्ध है. यह ट्रेन नई दिल्ली से पटना रवाना होगी. इसके अलावा एक और प्रीमियम ट्रेन है (04410) जहां टिकटें अभी उपलब्ध हैं. हालांकि जब आप टिकट काट रहे होंगे तो आपको एसी थ्री की टिकट 1,600 रुपये डिस्प्ले करेगा लेकिन जैसे ही आप टिकट बुक करने जाएंगे ये कीमत बढ़ कर 4,700 रुपये हो जाएगी. इसी तरह एसी-2 की टिकट जिसकी कीमत 2,250 रुपये है जो बुक करते वक्त 4,800 रुपये हो जाती है.
ट्रेन की टिकट की दरों को लेकर हाल में हुए बदलावों के बाद से तत्काल टिकट लेना काफी मंहगा हो गया है, साथ ही यह निश्चित भी नहीं है कि आपको तत्काल टिकट मिल ही जाएगा. ऐसे में ये प्रीमियम ट्रेनें अच्छा विकल्प हैं लेकिन यहां इस बात का ख्याल रखें कि जितनी देर आप करेंगे उतना ही इसका भाड़ा बढ़ता जाएगा. तो जनाब देर किस बात की है? हमने आपको विकल्प बता दिया है, आप जल्दी से टिकट बुक करें. आपकी यात्रा शुभ हो.