scorecardresearch
 

पश्चिम बंगाल: सुंदरवन में टाइगर टेरर, दो दिनों में चार लोगों पर हमला

विश्व का सबसे बड़ा मैंग्रोव वाला डेल्टा सुंदरवन है. जहां आए दिन शेर इंसानों पर हमला कर देते हैं. सुंदरवन से ऐसी ही एक खबर सामने आई है, जहां पिछले दो दिनों में चार लोगों पर शेर ने हमला कर दिया. इनमें से दो लोगों को हमले में जान गंवानी पड़ी.

Advertisement
X
सुंदरवन में टाइगर टेरर (फाइल फोटो)
सुंदरवन में टाइगर टेरर (फाइल फोटो)

Advertisement

विश्व का सबसे बड़ा मैंग्रोव वाला डेल्टा सुंदरवन है. जहां आए दिन शेर इंसानों पर हमला कर देते हैं. सुंदरवन से ऐसी ही एक खबर सामने आई है, जहां एक केकड़े पकड़ने वाले शख्स पर शेर ने हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. जंगल के एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी.

सुंदरवन में मंगलवार को ऐसी ही एक और घटना घटी. जिसमें एक अन्य केकड़े पकड़ने वाले व्यक्ति पर शेर ने हमला कर दिया और उसे घसीटता हुआ जंगलों में ले गया. वन विभाग के अधिकारी के मुताबिक अभी तक उसका कुछ पता नहीं चल पाया है.

पीटीआई के मुताबिक वन विभाग के अधिकारी ने यह भी बताया कि शेर ने मंगलवार को एक 37 वर्षीय महिला अंबजन खातून पर भी हमला किया था, जब वह चार लोगों की एक टीम के साथ सुबह 11 बजे नाले के पास केकड़ा पकड़ने गई थी. अधिकारी ने कहा कि जब टीम के सदस्यों ने लाठी से बाघ का पीछा किया तो शेर खातून को छोड़कर जंगलों की ओर भाग गया. खातून के पति और आएन मोल्ला जो उस टीम में शामिल थे, सही सलाहमत भागने में कामयाब रहे.

Advertisement

अधिकारी के मुताबिक एक अन्य केकड़ा पकड़ने वाली महिला बनालता देवी पर सोमवार को एक शेर ने हमला कर दिया था. वह केकड़ों की तलाश में दक्षिण 24 परगना जिले में पीरखली-2 क्षेत्र के पास एक नाले में गई थी. बाघ ने बनालता देवी पर छलांग लगा दी और उसे जंगल की ओर घसीटा हुआ ले गया. उसके बेटे और दो अन्य लोग भी उसके साथ केकड़े पकड़ने गए थे. वे बच गए और उन्होंने वन विभाग को इस बात की सूचना दी. वन विभाग के कर्मियों ने तलाशी अभियान चलाया था पर उसका कोई परिणाम नहीं निकला.

Advertisement
Advertisement