सुंदरवन में गए एक मछुआरे को एक बाघ ने मार डाला. मछुआरा सुशील मांझी अपने बच्चों के साथ कोलाखाली क्षेत्र में दत्ता नदी के निकट एक संकरी खाड़ी से गुजर रहा था, तभी एक बाघ ने उसपर हमला किया.
पश्चिम बंगाल के लाहिरीउर गांव से सुशील के बेटे ज्योतिष ने बताया कि वह अपने पिता के साथ मछली पकड़ने गए थे, बाघ ने उनपर हमला किया और पिता को जबड़े में दबाकर जंगल की ओर लेकर भाग गया. सुशील के बच्चों ने भाग को डंडा और चाकू मारकर पिता को छुड़ाने की भी कोशिश की, लेकिन बाघ ने सुशील को कसकर जबड़े में दबोचा हुआ था.
वन्यजीव अधिकारियों ने बताया कि सुंदरवन इस साल का यह चौथा हमला है. सुंदरवन में सबसे अधिक बाघ पाए जाते हैं. यहां आसपास रहने वाले लोगों की जीविका जंगल से या मछलियां पकड़कर चलती है, लेकिन इनकी जान पर हमेशा खतरा बना रहता है.