स्टार गोल्फर टाइगर वुड्स मिसीसिपी के सेक्स रिहैबिलिटेशन केंद्र को छोड़कर फिर से अपनी पत्नी और बच्चों से जुड़ गये हैं. मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी है.
मनोरंजन से संबंधित वेबसाइट रडारआनलाइन डाट काम की रिपोर्ट के अनुसार टाइगर वुड्स को रिहैब क्लीनिक से छुट्टी मिल गयी है और अब वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ हैं.रिपोर्ट में कहा गया है कि टाइगर की पत्नी एलिन अपने पति को वापस घर लाने के लिये स्वयं हैट्सिबर्ग, मिसीसिपी आयी थी.
वुड्स के कई महिलाओं के साथ संबंधों के कारण उनका वैवाहिक जीवन खतरे में पड़ गया था और पिछले छह महीने से इस युगल को साथ में नहीं देखा गया था. रिपोर्ट के अनुसार इस युगल का यह मिलन निजी रहा. टाइगर और एलिन कड़ी सुरक्षा के बीच घर पहुंचे.
उनकी पुत्री सैम दो साल की है जबकि पुत्र चार्ली का कल पहला जन्मदिन है