गोल्फर टाइगर वुड्स की पत्नी एलिन तलाक लेने के लिये लगातार वकीलों के संपर्क में हैं. इससे वुड्स को 500 से 600 मिलियन डालर भुगतान करना पड़ सकता है.
एलिन लगातार अपने घर स्टाकहोम और अमेरिका के वकीलों के संपर्क में है. शिकागो सन टाइम्स ने एलिन के सूत्रों के हवाले से कहा है कि वह तलाक के लिये मामला दायर करने की तैयारी में है.
सूत्रों के अनुसार अगर तलाक समझौता होता है तो वुड्स को 500 से 600 मिलियन डालर भुगतान करने पड़ सकते है. सूत्रों के अनुसार एलिन को सबसे ज्यादा चिंता अपने दो बच्चों के वित्तीय हितों को लेकर है.