scorecardresearch
 

दिल्‍ली में राष्‍ट्रपति ने फहराया तिरंगा, राजपथ पर 'भारत की शान' की झांकी

राजधानी दिल्‍ली समेत देशभर में गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. दिल्‍ली में राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने तिरंगा झंडा फहराया.

Advertisement
X

राजधानी दिल्‍ली समेत देशभर में गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. दिल्‍ली में राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने तिरंगा झंडा फहराया.

Advertisement

गणतंत्र दिवस समारोह में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने परेड की सलामी ली. परेड के मुख्य अतिथि भूटान के राजा जिग्मे खेसर वांगचुक हैं.

राजपथ पर हेलीकॉप्‍टारों से फूलों की वर्षा
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा तिरंगा फहराने और राष्ट्रगान की धुन के साथ ही गणतंत्र दिवस की भव्य परेड राजपथ से लालकिले के लिए शुरू हुई. सबसे पहले सेना के चार हेलीकॉप्टरों ने राजपथ के ऊपर आकाश में उडा़न भरी. एक हेलीकॉप्टर पर तिरंगा और बाकी तीन पर थलसेना, नौसेना और वायुसेना के ध्वज लहरा रहे थे. इन हेलीकाप्टरों ने राजपथ पर पुष्पवर्षा की.

भूटान नरेश का भव्‍य स्‍वागत
परेड शुरू होने से पहले राष्ट्रपति के साथ इस बार गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि भूटान नरेश जिग्मे खेसर नांग्येन वांगचुक सलामी मंच पर पहुंचे. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और रक्षा मंत्री एके एंटनी ने उनका स्वागत किया. इस दौरान तीनों सेनाओं के प्रमुख भी मौजूद थे.

Advertisement

कई गणमान्‍य शख्सियत मौजूद
समारोह स्थल पर उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी, संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी, भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद थे. 

पीएम ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि
इससे पहले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इंडिया गेट जाकर अमर जवानों को श्रद्धासुमन अर्पित किए. सुबह से ही राजपथ के दोनों ओर इस राष्ट्रीय पर्व को मनाने के लिए भारी संख्या में लोग मौजूद थे.

दुनिया के सामने भारत का दम
64वें गणतंत्र दिवस के मौके पर पूरा देश उत्‍साह में है. दिल्‍ली में राजपथ से लालकिले तक देश की ताकत और अखंडता का प्रदर्शन हो रहा है. सारी दुनिया को भारत का दम देखने का मौका मिल रहा है.

देशभर में सुरक्षा के खास इंतजाम
मौका गणतंत्र दिवस का है, इसलिए चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा सख्त है. दिल्ली से मुंबई तक और श्रीनगर से इम्फाल तक सुरक्षा बेहद कड़ी है. गणतंत्र दिवस के मौके पर जमीन से आसमान तक सुरक्षा बलों का सख्त पहरा है.

Advertisement
Advertisement