बाबा रामदेव ने कांग्रेस पर भ्रष्टाचार का कीर्तिमान बनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह आखिरी सांस तक भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लडेंगे.
जाफराबाद में राजबाला की प्रतिमा का अनावरण करते हुए रामदेव ने कहा कि बहन राजबाला ने शहादत दी है, वह एक शुरूआत मात्र है. हम आखिरी सांस तक भ्रष्टाचार के खिलाफ इस लडाई को लड़ेंगे.
गौरतलब है कि रामलीला मैदान में कालेधन, भ्रष्टाचार और बलात्कार के विरोध में आयोजित बाबा रामदेव की रैली के दौरान पुलिस कार्रवाई में राजबाला घायल हो गयी थी। उनकी बाद में मौत हो गयी थी.
बाबा रामदेव ने आरोप लगाया कि सीबीआई सरकार के कुछ चुनिंदा लोगों के इशारे पर काम करती है. यदि सीबीआई अपना काम ठीक ठंग से करे तो उसे और कई घोटाले का पता चलेगा.
उन्होंने दावा किया कि बोफोर्स घोटाले से लेकर राष्ट्रमंडल खेलों एवं अन्य घोटालों का सरकार ने विश्व कीर्तिमान स्थापित किया है.