भ्रष्टाचार तथा केंद्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के खिलाफ देशभर में यात्रा करने की घोषणा करते हुए समाजसेवी अन्ना हजारे ने मंगलवार को कहा कि संसद भंग करने का समय आ गया है.
अन्ना हजारे ने कहा, 'मैं 30 जनवरी को बिहार के पटना से केंद्र सरकार तथा भ्रष्टाचार के खिलाफ यात्रा शुरू करूंगा.'
उन्होंने यह भी कहा, 'संसद भंग करने का समय आ गया है. संसद में बैठे लोग अन्य देशों को भारतीय बाजार में आने की अनुमति दे रहे हैं.'
अन्ना हजारे को एसिडिटी तथा तनाव की शिकायत के बाद गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन सोमवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई.