कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने रविवार को कहा कि राहुल गांधी की टीम में बुजुर्ग नेता नहीं होंगे. वह अगले साल मार्च में या इससे पहले जब पार्टी की कमान संभालेंगे तो उनकी टीम में युवाओं को जगह दी जाएगी.
60 से अधिक उम्र के नेता होंगे सलाहकार
रमेश ने कहा, 'ऐसे संकेत हैं कि नई व्यवस्था में 60 से अधिक उम्र के नेता सलाहकार की भूमिका निभा सकते हैं.' रमेश ने 70 साल से ज्यादा उम्र के नेताओं को सम्मानजनक विदाई का सुझाव दिया है.
बीजेपी पर भी साधा निशाना
रमेश ने कहा कि कांग्रेस अपने वरिष्ठ नेताओं के साथ वैसा व्यवहार नहीं करेगी, जैसा बीजेपी ने मार्गदर्शक मंडल बनाकर अपने वरिष्ठ नेताओं के साथ किया. रमेश ने कहा, 'पीएम नरेंद्र मोदी ने लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, यशवंत सिन्हा, जसवंत सिंह...हर किसी को साइबेरिया भेज दिया है.'
संदीप दीक्षित ने पूछा- क्या मनमोहन नाकाबिल थे?
संदीप दीक्षित ने रमेश के बयान पर नाराजगी जताते हुए पूछा कि बार-बार उम्र का सवाल क्यों किया जाता है. बात काबिलियत की होनी चाहिए, न कि उम्र की. मनमोहनजी जब पीएम बने थे तो उनकी उम्र 70 पार थी, तो क्या वो नाकाबिल थे. जयराम क्या कहना चाहते हैं? कई बार 60 का आदमी काबिल होता है, 50 का नहीं होता. कांग्रेस में 18 से 35 साल के कई नेता हैं जो कांग्रेस की मूल विचारधारा को नहीं जानते.