scorecardresearch
 

तिरुपति एनकाउंटर केस में कोर्ट के सामने राज खोलेगा गवाह

तिरुपति में 20 मजदूरों के कथित एनकाउंटर का मामला गरमाता जा रहा है. एनकाउंटर के दौरान मौके से भागे हुए मजदूर शेखर ने कहा कि वो घटना से जुड़ेकई खुलासे कोर्ट के सामने करेगा

Advertisement
X
20 मजदूरों की गई थी जान
20 मजदूरों की गई थी जान

तिरुपति में 20 मजदूरों के कथित एनकाउंटर का मामला गरमाता जा रहा है. एनकाउंटर के दौरान मौके से भागे हुए मजदूर शेखर ने कहा कि वो घटना से जुड़े कई खुलासे कोर्ट के सामने करेगा.

Advertisement

मद्रास हाईकोर्ट ने इससे पहले मामले में 20 मजदूरों में से 6 के शव की फिर से पोस्टमार्टम की संभावनाओं की बात कही. अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, काफी दिनों से डर की वजह से छिपे हुए 50 साल के शेखर अपने मृतक पड़ोसी महेंद्रन को देखने के लिए बाहर आए थे. महेंद्रन की भी सोमवार को तिरुपति फायरिंग में मौत हो गई थी.

शेखर ने कहा कि मैं इस दर्द को बर्दाश्त नहीं कर सकता. शेखर ने बताया कि वो भी मजदूरों के साथ उस दिन था. लेकिन मजदूरों के साथ न बैठने की बजाय एक महिला के साथ होने की वजह से पुलिस को इस बारे में पता नहीं चल पाया. जिसके बाद वो वहां से भाग निकलने में कामयाब हुए.

शेखर ने कहा कि वो सच पुलिस और कोर्ट के सामने बताने के लिए तैयार है. करीबी सूत्रों के मुताबिक, शेखर सुरक्षा की वजह से एनएचआरसी और कोर्ट में गवाही देने को तरजीह दे रहा है.

Advertisement

याद रहे कि तिरुपति के पास शेषाचलम के जंगलों में लाल चंदन एंटी टास्क फोर्स ने 20 मजदूरों को चंदन तस्कर बताकर मार गिराया था. पुलिस का कहना है कि तस्करों को पकड़ने के दौरान हुई मुठभेड़ के बाद 20 कथित तस्कर मार गिराए गए.

Live TV

Advertisement
Advertisement