आंध्र प्रदेश के चित्तूर में कथित तस्करों के एनकाउंटर का मामला गरमाता जा रहा है. आंध्र प्रदेश सरकार ने बुधवार को हाईकोर्ट को बताया कि केस में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के एक जवान के खिलाफ मर्डर केस दर्ज किया गया है.
एडिशनल एडवोकेट जनरल डी श्रीनिवास ने सुनवाई कर रही बेंच को बताया कि तमिलनाडु के एक लकड़ी काटने वाले शख्स की विधवा की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. शिकायत में महिला ने बताया कि उनके पति साशी और साथ के कुछ लोग मजदूर थे. ये लोग काम की तलाश में जब घर से निकले थे, तब आंध्र प्रदेश पुलिस उन्हें पकड़कर ले गई और एनकाउंटर कर दिया.
याद रहे कि 7 अप्रैल को आंध्र पुलिस ने कथित 20 लाल चंदन तस्करों का एनकाउंटर किया था. केस की सुनवाई आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट में चल रही है. एनकाउंटर के वक्त शेखर नाम का शख्स मौके से फरार होने में सफल हो गया था. इस केस में शेखर को मुख्य गवाह के तौर पर देखा जा रहा है.