scorecardresearch
 

चित्तूर एनकाउंटर केस: STF जवान पर मर्डर केस दर्ज

आंध्र प्रदेश के चित्तूर में कथित तस्करों के एनकाउंटर का मामला गरमाता जा रहा है. आंध्र प्रदेश सरकार ने बुधवार को हाईकोर्ट को बताया कि केस में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के एक जवान के खिलाफ मर्डर केस दर्ज किया गया है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

आंध्र प्रदेश के चित्तूर में कथित तस्करों के एनकाउंटर का मामला गरमाता जा रहा है. आंध्र प्रदेश सरकार ने बुधवार को हाईकोर्ट को बताया कि केस में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के एक जवान के खिलाफ मर्डर केस दर्ज किया गया है.

Advertisement

एडिशनल एडवोकेट जनरल डी श्रीनिवास ने सुनवाई कर रही बेंच को बताया कि तमिलनाडु के एक लकड़ी काटने वाले शख्स की विधवा की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. शिकायत में महिला ने बताया कि उनके पति साशी और साथ के कुछ लोग मजदूर थे. ये लोग काम की तलाश में जब घर से निकले थे, तब आंध्र प्रदेश पुलिस उन्हें पकड़कर ले गई और एनकाउंटर कर दिया.

याद रहे कि 7 अप्रैल को आंध्र पुलिस ने कथित 20 लाल चंदन तस्करों का एनकाउंटर किया था. केस की सुनवाई आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट में चल रही है. एनकाउंटर के वक्त शेखर नाम का शख्स मौके से फरार होने में सफल हो गया था. इस केस में शेखर को मुख्य गवाह के तौर पर देखा जा रहा है.

Advertisement
Advertisement