केरल में एक परिवार के साथ अजीबोगरीब वाकया हो रहा था जिसमें 10 साल के अंदर 6 बच्चों की मौत हो गई. मामला पुलिस तक पहुंचा तो उसने एफआईआर दर्ज करते हुए जांच शुरू की.
इससे पहले तिरूर पुलिस ने आज मंगलवार को एक ही परिवार में 10 साल की अवधि में 3 महीने से लेकर 4.5 साल के बीच के 6 बच्चों की असामान्य तरीके से हुई मौत के लिए एफआईआर दर्ज कर लिया था. इनमें से छठे बच्चे की आज ही सुबह मौत हो गई.
बच्चे की PM रिपोर्ट में मौत नेचुरल
तिरूर में आज हुए बच्चे की मौत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है जिसमें बच्चे की मौत का कारण प्राकृतिक बताया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्चे के शरीर पर किसी भी तरह के चोट के निशान नहीं पाए गए.
इस बीच पुलिस ने मारे गए अन्य बच्चों के मेडिकल दस्तावेज एकत्र कर लिया और इसे उनके परीक्षण के लिए फोरेंसिक डॉक्टरों को सौंप दिया गया है.
यह घटना मलाप्पुरम के तिरूर क्षेत्र में की है, जहां पिछले 10 सालों में अज्ञात कारणों से 6 बच्चों की मौत हो गई जिसमें 3 लड़के और 3 लड़कियां शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें--- 20 महिलाओं से रेप, फिर हत्या, साइनाइड मोहन को 19वें मामले में भी मिली उम्रकैद
दुष्प्रचार नहीं फैलाएंः SP
पुलिस के अनुसार इन शवों का पोस्टमार्टम कराए बिना ही अंतिम संस्कार कर दिया गया. मलाप्पुरम एसपी ने इस प्रकरण पर कहा कि यह मान लेना जल्दबाजी होगी कि मौत के लिए कुछ असामान्य या संदिग्ध परिस्थितियां जिम्मेदार है.
इसे भी पढ़ें--- विदिशा: बछड़े की मौत पर पंचायत ने सुनाया नाबालिग बेटी की शादी का फरमान
पुलिस टीम ने सभी 6 शवों का पोस्टमार्टम कराने और उनके बारे में जानकारी हासिल करने का अनुरोध किया है. मलाप्पुरम एसपी ने भी सभी से अनुरोध किया है कि इस संबंध में किसी भी तरह का दुष्प्रचार नहीं फैलाया जाए.