scorecardresearch
 

प. बंगाल पंचायत चुनाव: आपस में TMC और कांग्रेस के कार्यकर्ता

पश्चिम बंगाल में गुरुवार को पंचायत चुनाव का पहला चरण प्रारंभ हो गया और पश्चिम मिदनापुर जिले में साबोंग इलाके में तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच संघर्ष में 11 लोग घायल हो गए.

Advertisement
X
पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव
पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव

पश्चिम बंगाल में गुरुवार को पंचायत चुनाव का पहला चरण प्रारंभ हो गया और पश्चिम मिदनापुर जिले में साबोंग इलाके में तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच संघर्ष में 11 लोग घायल हो गए.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि घायलों में ग्राम पंचायत के लिए तृणमूल कांग्रेस का उम्मीदवार शामिल है. इस घटना में घायल हुए पांच लोगों को मिदनापुर सदर अस्पताल ले जाया गया है.

एक अन्य घटना में पश्चिमी मिदनापुर जिले में खादुरदाह ग्राम पंचायत क्षेत्र में एक मतदान केंद्र के बाहर माकपा के वरिष्ठ नेता सूर्य कांतो मिश्रा की स्थानीय तृणमूल समर्थकों से नोकझोंक हो गई.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मतदान केंद्र के बाहर आने के बाद मिश्रा की कुछ लोगों से बहस हो गई जहां वह वोट डालने आए थे लेकिन उनके साथ धक्का मुक्की नहीं हुई. उन्हें बाद में सुरक्षा में कार तक लाया गया.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मतदान केंद्र से बाहर आने के बाद मिश्रा ने संवाददाताओं से शिकायत की कि वामदलों को स्थानीय ग्रामीण निकायों के चुनाव में बाहरी लोगों को उतारने को मजबूर किया गया और क्षेत्र में उनके कैडरों को तृणमूल की धमकी का सामना करना पड़ रहा है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि इससे वहां मौजूद तृणमूल कार्यकर्ता उत्तेजित हो गए और मिश्रा के साथ बहस करने लगे, लेकिन स्थिति पर जल्द ही काबू पा लिया गया और उन्हें सुरक्षा में लेकर कार तक पहुंचाया गया.

बहरहाल, तृणमूल का दावा है कि मिश्रा मतदान क्षेत्र में निराधार आरोप लगा रहे थे जबकि माकपा का आरोप है कि विधानसभा में विपक्ष के नेता से धक्का मुक्की की गई. गौरतलब है कि पहले चरण के पंचायत चुनाव के तहत इस जिले के साथ बांकुरा और पुरूलिया की पंचायत समितियों और ग्राम पंचायत के अलावा 67 जिला परिषदों के लिए चुनाव कराए जा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement