तृणमूल कांग्रेस के नेता नरेश चक्रवर्ती को सीआईएसएफ ने कोलकाता एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया. टीएमसी के पार्षद को गैर-लाइसेंसी बंदूक साथ में रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
स्पाइस जेट फ्लाइट से चेन्नई जाते समय टीएमसी पार्षद के पास से बंदूक बरामद हुई. बंदूक के अलावा तीन राउंड गोलियां भी पाई गईं. स्कैनिंग के दौरान सीआईएसएफ ने उनके सामान में शस्त्र होने का अनुमान लगाया. चक्रवर्ती को पकड़कर सीआईएसएफ ने एयरपोर्ट पुलिस को उन्हें सौंप दिया.
नरेन चक्रवर्ती बर्दवान जिले से तृणमूल कांग्रेस के जिला परिषद सदस्य हैं.
एयरपोर्ट स्टेशन पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने बताया, 'सीआईएसएफ ने चक्रवर्ती को चेक-इन-पॉइंट पर बंदूक और कुछ कारतूस ले जाते समय पकड़ा और उनके पास कोई हथियार का लाइसेंस नहीं था. CISF ने उन्हें हमें सौंप दिया है. हम मामले की जांच में जुट गए हैं.'