scorecardresearch
 

प. बंगाल: महिला SP की हत्या की साजिश में TMC नेता गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में महिला पुलिस अधीक्षक भारती घोष की हत्या की साजिश रचने के आरोप में तृणमूल युवा कांग्रेस के नेता को गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि तृणमूल नेता ने भारती घोष के ऑफिस में रखे पानी में जहर मिलाकर हत्या की साजिश रची थी.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में महिला पुलिस अधीक्षक भारती घोष की हत्या की साजिश रचने के आरोप में तृणमूल युवा कांग्रेस के नेता को गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि तृणमूल नेता ने भारती घोष के ऑफिस में रखे पानी में जहर मिलाकर हत्या की साजिश रची थी.

Advertisement

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शुरुआती जांच में पता चला है कि तृणमूल कांग्रेस के कुछ नेताओं ने मिलकर भारती की हत्या की साजिश रची थी. यह गुट बीते 5 जून को खड़गपुर में हुए नगर निकाय चुनाव में विरोधी दलों की जीत से नाराज था और प्रशासन को इसका जिम्मेदार मान रहा था.

पानी में कांस्टेबल ने मिलाया था जहर
पुलिस ने बताया कि इस मामले में पहली गिरफ्तारी गुरुवार को तब हुई जब केशपुर में यूथ तृणमूल कांग्रेस प्रमुख अभिषेक बनर्जी, सांसद सुभेंदु अधिकारी और मतिनी इडोल देव एक रैली को संबोधित कर रहे थे. आरोपियों की इस साजिश का खुलासा तब हुआ जब एसपी ऑफिस में तैनात कॉन्स्टेबल सतीश गुप्ता पानी में कुछ मिलाते देखा गया. उसके पास दो लिफाफे बरामद हुए, जिनमें पाउडर था.

उससे जब पूछताछ की गई तो उसने टीएमसी नेता मनोज थांबे का नाम उजागर किया. जिसे पुलिस ने रात 11 बजे गिरफ्तार किया.

Advertisement
Advertisement