पश्चिम बंगाल में TMC के एक नेता ने सत्ता की हनक में एक महिला का यौन उत्पीड़न किया. टीएमसी ट्रेड यूनियन के नेता पर आरोप है कि उसने महिला को अपने जाल में फंसाया और किसी केस में कानूनी मदद दिलाने के बहाने उसके साथ ज्यादती करने लगा.
घटना पश्चिम बंगाल के पुरुलिया की है. कानूनी मदद के बहाने लंबे समय तक यौन उत्पीड़न करने वाले आरोपी नेता से परेशान होकर महिला ने उसकी पोल खोल दी. नेता की हकीकत सामने आने पर लोगों ने बस स्टैंड पर ही उसकी जमकर धुनाई की.
लोगों ने उसे न सिर्फ बुरी तरह पीटा, बल्कि उसे पीटते हुए सदर पुलिस थाने तक ले आए. राज्य में महिला मुख्यमंत्री के होते हुए महिलाओं के साथ ऐसी ज्यादती होना सरकार के कामकाज और प्रशासन पर भी सवाल उठाता है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.