पश्चिम बंगाल के हुगली से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां तृणमूल नेत्री के बेटे पर 68 साल की बुजुर्ग महिला के साथ रेप की कोशिश का आरोप लगा है. पीड़िता का कहना है कि जब युवक अपनी घिनौनी हरकत में कामयाब नहीं हो सका, तो उसने मारपीट की.
बुजुर्ग महिला ने इस घटना की शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज कराई है. आरोपी फरार है और पुलिस उसे पकड़ने की कोशिश में जुटी है. जानकारी के मुताबिक, आरोपी नगरपालिक में नौकरी करता है और तारकेश्वर के TMC चेयरमैन उत्तम कुंडू का काफी करीबी है.
लोगों की भीड़ जमा होती देखकर हो गया फरार
पीड़िता का आरोप है कि बबलू पोद्दार पहले अगवा कर उसे स्कूल के मैदान में ले गया. फिर उसके साथ जबरन गंदा काम करने की कोशिश करने लगा. जब उसने शोर मचाया तो आरोपी उसे पीटने लगा. लोगों की भीड़ जमा होते देखकर वह फरार हो गया. स्थानीय लोग उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए.
बीजेपी ने टीएमसी पर जमकर बोला हमला
इस घटना के बाद बीजेपी ने टीएमसी पर जमकर हमला बोला. बीजेपी का आरोप है कि तृणमूल के राज में बंगाल में कहीं भी महिला सुरक्षित नहीं हैं. वहीं, इस मामले पर तारकेश्वर के TMC विधायक रामइंदु सिंहराय का कहना है कि जांच के बाद अगर अभियुक्त को दोषी पाया गया, तो कानून के अंतर्गत उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
तृणमूल कांग्रेस किसी भी अपराधी को शरण एवं संरक्षण प्रदान नहीं करती. वहीं, इस मामले में आरोपी की मां और तृणमूल नेत्री ने कहा कि उनके बेटे को साजिश के तहत फंसाया गया है. पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. आरोपी फरार है और उसे पकड़ने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा.